गुजरात के 57 ब्यूरोक्रेट्स ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) की मान्यता खत्म करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखा है। राज्य के पूर्व ब्यूरोक्रेट्स ने यह पत्र ऐसे समय लिखा है जब आप प्रमुख केजरीवाल वहां अपना चुनाव अभियान चला रहे हैं। हालांकि इस पत्र के लिखे जाने के बारे में मीडिया को जानकारी कर्नाटक के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव एम. मदन गोपाल ने दी है।