गुजरात के विधानसभा चुनाव में गोधरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रसिंह राउलजी अपने प्रचार में 2002 के गुजरात दंगे के दौरान हुए बिलकीस बानो के मामले का जिक्र करने से बचते हैं। राउलजी उस जेल एडवाइजरी कमेटी (जेएसी) का हिस्सा थे जिसने बिलकीस बानो के मामले में दोषी करार दिए गए 11 अभियुक्तों को रिहा करने का फैसला लिया था।