‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में ही ऊँची जाति के कुछ लोगों ने एक दलित उप-सरपंच को कथित रूप से पीट-पीट कर मार डाला। इससे पहले भी उन पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका था और उन्होंने क़रीब दो हफ़्ते से पुलिस सुरक्षा के लिए आवेदन दिया हुआ था। परिजनों का आरोप है कि दलित के ग्राम पंचायत में लंबे समय से प्रतिनिधि के रूप में चुना जाना पसंद नहीं था। अक्सर ऐसी घटनाएँ आती रही हैं जिसमें सवर्णों के नल से पानी पीने के चलते पीटा गया, दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका गया, दलितों का घर जला दिया गया हो। ऐसी घटनाओं में आरोप यह लगते रहे हैं कि सर्वण दलितों को अपने बराबर नहीं देखना चाहते हैं।
दलित उप-सरपंच की पीट कर हत्या, ऐसे कैसे होगा 'सबका साथ-सबका विकास'?
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में ही ऊँची जाति के कुछ लोगों ने एक दलित उप-सरपंच को कथित रूप से पीट-पीट कर मार डाला।
