राज्यों के चुनावों में बीजेपी 'डबल इंजन सरकार' के नारे का ख़ूब इस्तेमाल करती रही है। कहा जाता है कि इसका बीजेपी को लाभ भी होता है। तो क्या बीजेपी का यह नारा गुजरात में काम करेगा? जहाँ बीजेपी ही 27 साल से सत्ता में है क्या वहाँ यह नारा वोटरों को लुभाने वाला साबित होगा?