राज्यों के चुनावों में बीजेपी 'डबल इंजन सरकार' के नारे का ख़ूब इस्तेमाल करती रही है। कहा जाता है कि इसका बीजेपी को लाभ भी होता है। तो क्या बीजेपी का यह नारा गुजरात में काम करेगा? जहाँ बीजेपी ही 27 साल से सत्ता में है क्या वहाँ यह नारा वोटरों को लुभाने वाला साबित होगा?
CSDS-लोकनीति सर्वे: क्या गुजरात में 'डबल इंजन' नारा काम करेगा?
- गुजरात
- |
- 4 Nov, 2022
गुजरात में चुनाव की घोषणा हो गई है तो सवाल है कि आख़िर किसकी चलेगी? बीजेपी, कांग्रेस या आप की? जानिए सीएसडीएस के सर्वे में क्या सामने आया है।

माना जा रहा है कि 'डबल इंजन सरकार' के नारे को बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान भुनाने के लिए मजबूर होगी। यह नारा लोगों को आकर्षिक करता है क्योंकि इसके हवाले से यह दावा किया जाता है कि चूँकि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एक पार्टी की सरकार होगी तो उनके बीच बेहतर समन्वय होगा और इस तरह तेजी से विकास होगा। सीएसडीएस-लोकनीति सर्वेक्षण ने यह समझने की कोशिश की कि गुजरात के मतदाताओं के मन में यह नारा कितना व्यावहारिक है।