गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। गुजरात में अब तक दो ध्रुवीय राजनीति होती रही है यानी बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी तीसरे राजनीतिक दल को राज्य की राजनीति में जगह बनाने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ गुजरात के चुनाव मैदान में उतरी है।