राहुल गांधी ने संसद में जो कहा, उसका सबूत दक्षिणपंथी समूहों ने संसद के बाहर कांग्रेस के कार्यालय पर हिंसा से दे दिया? हिंसा और नफ़रत पर संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के बाद उनका विरोध शुरू हो गया और गुजरात में कांग्रेस के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई।
हिंसा, नफ़रत पर राहुल के बयान के बाद कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़
- गुजरात
- |
- |
- 2 Jul, 2024
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए हिंसा और नफ़रत की बात की थी। जानिए, इसके बाद दक्षिणपंथी समूहों ने क्या किया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात अहमदाबाद में राजीव गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में वीएचपी, बजरंग दल जैसे संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। राहुल गांधी का यह विरोध इसलिए हो रहा है कि उन्होंने संसद में सोमवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी और संघ हिंसा और नफ़रत फैलाते हैं। इसको बीजेपी और खुद पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल हिंदुओं को हिंसक होने का आरोप लगाकर पूरे हिंदू समाज का अपमान कर कर रहे हैं।