गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की सबसे बड़ी जीत के साथ ही कांग्रेस की करारी हार की चर्चा भी आने वाले कई सालों तक होती रहेगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाली कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थी और यह उसका सबसे शानदार प्रदर्शन रहा था। लेकिन इस बार वह 20 सीटों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी।
गुजरात में बुरी तरह क्यों चुनाव हार गई कांग्रेस?
- गुजरात
- |
- 8 Dec, 2022
कांग्रेस भले ही 1995 से गुजरात की सत्ता से बाहर है लेकिन विधानसभा चुनाव में उसका वोट हमेशा 40 फीसद या इससे ज्यादा रहा था। लेकिन इस बार उसका वोट शेयर भी गिरा और सीटें भी। आखिर क्यों?

कांग्रेस की हालत इस कदर खराब रही कि गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी भी अपनी-अपनी सीटों से चुनाव हार गए।
ऐसे में इस पर बात करेंगे कि आखिर कांग्रेस की गुजरात में इतनी खराब हालत क्यों हुई।