हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस अपने जीतने वाले उम्मीदवारों को राज्य के बाहर ले जाएगी या नहीं? पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को तथाकथित खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए राज्य से बाहर ले जाएगी। पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था उन्हें गुजरात ले जाया जाएगा तो एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें छत्तीसगढ़ ले जाया जाएगा। लेकिन बाद में शीर्ष नेताओं ने इसका खंडन किया था। कांग्रेस ने अब कहा है कि वह उन्हें पड़ोस में ही रणनीतिक बैठक के लिए ले जा रही है।
कांग्रेस ने हिमाचल के अपने विधायकों को चंडीगढ़ क्यों बुलाया?
- हिमाचल
- |
- 8 Dec, 2022
हिमाचल प्रदेश जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए पार्टी की रणनीति क्या है? क्या 'ऑपरेशन लोटस' के डर से उन्हें कहीं ले जाया जाएगा? जानिए, पार्टी ने क्या कहा है।

हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पुष्टि की, 'हम अपने नेताओं को चंडीगढ़ ले जा रहे हैं और अपने दरवाजे और खिड़कियाँ बंद कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी है।' बता दें कि कांग्रेस इस बार ऑपरेशन लोटस को लेकर सावधान है। वह एक बैठक के लिए पड़ोसी राज्य चंडीगढ़ में उन्हें जुटा रही है।