मंडी सीट पर एक तरफ़ हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह हैं तो दूसरी तरफ़ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की पसंद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत। विक्रमादित्य को जहाँ अपने पिता के काम पर भरोसा है तो कंगना रनौत को प्रधानमंत्री मोदी के नाम और उनकी 'उपलब्धियों' पर।
हिमाचल की मंडी सीट पर किसका पलड़ा भारी, कंगना या विक्रमादित्य का?
- हिमाचल
- |
- |
- 29 May, 2024
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण में मतदान होना है। जानिए, इस सीट पर किसकी स्थिति कैसी है।

देश के दूसरे सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाली सीट मंडी में लड़ाई 'राजा साहब' की विरासत और पीएम नरेंद्र मोदी के वफादारों के बीच है। यही दोनों के चुनाव में नज़र भी आता है। कंगना जहाँ पीएम मोदी के नाम का बार-बार ज़िक्र कर रही हैं, उनके नाम पर वोट मांग रही हैं और प्रधानमंत्री की कथित उपलब्धियों का ज़िक्र कर रही हैं।