हिमाचल प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। दो भाजपा विधायकों के साथ कांग्रेस के 6 बागी और तीन निर्दलीय विधायक शनिवार को भाजपा शासित उत्तराखंड पहुंचे। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह हरियाणा की नंबर प्लेट वाली एक बस ऋषिकेश के ताज होटल में पहुंची। 11 विधायक भारी सुरक्षा वाली बस से उतरे। हालांकि इस घटनाक्रम से राज्य की सरकार को कोई खतरा फिलहाल नहीं है।