गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में कोरोना वायरस के तेज़ी से फैलने पर लॉकडाउन में सख़्ती की गई है। दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान एक हफ़्ते के लिए बंद रहेंगे। यह आदेश अहमदाबाद में सात मई को आधी रात से लागू हो गया, जबकि सूरत में इसे शनिवार से लागू किया जाएगा। इस आदेश के आते ही दोनों शहरों में दुकानों से ज़रूरी सामान ख़रीदने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने कहा है कि लॉकडाउन को सख़्ती से लागू कराने के लिए केंद्र सरकार ने अहमदाबाद के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की पाँच अतिरिक्त टुकड़ियाँ भेजी हैं।