गुजरात में गोधरा के बीजेपी विधायक सीके राउलजी ने कहा है कि बिलकिस बानो के बलात्कार के लिए दोषी ठहराए गए और 15 साल की जेल के बाद रिहा किए गए लोग ब्राह्मण हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके 'अच्छा संस्कार' हैं। राउलजी ने उन दोषियों का समर्थन किया है।