गुजरात में गोधरा के बीजेपी विधायक सीके राउलजी ने कहा है कि बिलकिस बानो के बलात्कार के लिए दोषी ठहराए गए और 15 साल की जेल के बाद रिहा किए गए लोग ब्राह्मण हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके 'अच्छा संस्कार' हैं। राउलजी ने उन दोषियों का समर्थन किया है।
बिलकीस बानो रेप- 'ब्राह्मण के अच्छे संस्कार होते हैं': बीजेपी विधायक
- गुजरात
- |
- |
- 18 Aug, 2022
बिलकीस बानो के बलात्कार के दोषी ठहराए गए 11 दोषियों को जेल से रिहा किए जाने के बाद से ही विवाद थमता नहीं दिख रहा है। अब बीजेपी विधायक ने ही एक बयान देकर विवाद को और हवा दे दी है।

उन्होंने मोजो स्टोरी से एक इंटरव्यू में कहा है, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने कोई अपराध किया है या नहीं। लेकिन क्राइम के बारे में कोई इंटेशन भी हो सकता है न।' सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को ख़ूब साझा किया गया है।