बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एनडीए का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी के नेताओं के तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में कहा है कि जैसे लड़कियां कभी भी ब्वॉयफ्रेंड बदल लेती हैं उसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री की भी ऐसी ही स्थिति है कि कब किस से हाथ मिला लें और कब किसका हाथ छोड़ दें, इसका पता नहीं चलता।
याद दिलाना होगा कि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। नई सरकार में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने हैं जबकि आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। विजयवर्गीय ने कहा कि जिस दिन बिहार में सरकार बदलने का घटनाक्रम हुआ उस दिन वह विदेश में थे और वहां पर उनसे किसी शख्स ने कहा कि ऐसा हमारे वहां होता है कि लड़कियां कभी भी ब्वॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय और वहां मौजूद तमाम बीजेपी नेता ठहाके मारकर जोरदार ढंग से हंसे।
कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इंदौर से आने वाले कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी आलाकमान के करीबियों में गिने जाते हैं। वह पश्चिम बंगाल में लंबे वक्त तक बीजेपी के प्रभारी रहे हैं और मध्य प्रदेश में उनका नाम भावी मुख्यमंत्रियों की सूची में लिया जाता रहा है। उनके बेटे इंदौर से विधायक हैं।
बीते दिनों में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं- सुशील कुमार मोदी, गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल के साथ ही बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर चौतरफा हमले किए हैं। बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार के फैसले को बिहार की जनता के साथ धोखा बताया है और कहा है कि नीतीश ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा दिए गए जनादेश का पूरी तरह अपमान किया है।
जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार कई बार पलटी मार चुके हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास जेडीयू का आरजेडी में विलय करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और वह पूरी तरह शरणम गच्छामि हो चुके हैं।
आरसीपी सिंह ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह भी कहा है कि वह बहुत जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे।
दूसरी ओर, जेडीयू ने कहा था कि नीतीश कुमार के खिलाफ 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग मॉडल के जरिए साजिश की गई और अब एक और चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा था। जेडीयू का सीधा इशारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की ओर था।
नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ आने से निश्चित रूप से बिहार की सियासत बदली है और बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण हिंदी प्रदेश में बड़ा झटका लगा है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें