जिस पटेल और क्षत्रिय गठजोड़ ने बीजेपी को गुजरात में एकछत्र राज दे दिया, अब उसी गठजोड़ में दरार पड़ गई दिखती है। राज्य में बीजेपी के सामने ऐसी चुनौती सामने आ गई है, जो चुनाव में उसके लिए बेहद ख़तरनाक तक हो सकती है। पटेल समुदाय से आने वाले बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रियों पर टिप्पणी क्या कर दी, अब क्षत्रियों ने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। रूपाला के समर्थन में जब पाटीदार समुदाय का संगठन आया और पोस्टर चिपकाए तो चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह कहते हुए पोस्टर हटा दिए कि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। राजपूत समुदाय के लोग अब रूपाला को उम्मीदवारी से हटाने की मांग कर रहे हैं।