आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि गुजरात चुनाव में सूरत ईस्ट सीट से उसके उम्मीदवार कंचन जरीवाला का बीजेपी के लोगों ने अपहरण कर लिया है। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कंचन जरीवाला मंगलवार से गायब हैं, उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है और उनके परिवार के लोगों का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। इसी तरह के आरोप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं ने भी लगाए।