गुजरात चुनाव से ऐन पहले जब राज्य में मोरबी का झूलता पुल हादसा हुआ था तो बीजेपी के वोटबैंक के प्रभावित होने के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसा इसलिए कि वहाँ हादसे के बाद लाशों की कतारें लग गई थीं और इसके लिए लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिस मोरबी ने लाशों की कतारें देखी थीं वहाँ भी बीजेपी को ख़ूब वोट मिले। बीजेपी के उम्मीदवार को उनके विरोधी उम्मीदवार से दोगुने से ज़्यादा वोट मिले और क़रीब 62 हज़ार वोटों के अंतर से जीत हुई।