गुजरात के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा है। बीते कई विधानसभा चुनाव लगातार जीतती आ रही बीजेपी इस बार भी चुनाव से कई महीने पहले सक्रिय हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर रहे और यहां उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच पहुंचने की कोशिश की है।