गुजरात के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा है। बीते कई विधानसभा चुनाव लगातार जीतती आ रही बीजेपी इस बार भी चुनाव से कई महीने पहले सक्रिय हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर रहे और यहां उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच पहुंचने की कोशिश की है।
गुजरात पहुंचे मोदी, पाटीदार वोटों पर है बीजेपी की नजर
- गुजरात
- |
- |
- 28 May, 2022
क्या बीजेपी इस बार पाटीदार वोटों को अपने पाले में लाने में कामयाब होगी और क्या हार्दिक पटेल के जाने से कांग्रेस को नुकसान होगा?
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार पाटीदार मतों को बीजेपी के पाले में लाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी लगातार बीजेपी की चुनावी तैयारियों को रफ्तार दे रहे हैं।