जिन 2002 बिलकीस बानो गैंगरेप केस में आजीवन कारावास के सभी 11 दोषी जेल से बाहर आ गए हैं उनमें से एक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। बिलकीस के एक गवाह ने भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को ख़त लिखकर एक दोषी पर यह आरोप लगाया है।
बिलकीस के गवाह का CJI को ख़त- दोषी ने दी मारने की धमकी
- गुजरात
- |
- |
- 21 Sep, 2022
क्या बिलकीस बानो के गवाह को जान से मारने की धमकी दी जा रही है? यदि ऐसा है तो क्यों? क्या जेल से बाहर आए उन दोषियों पर फिर से विचार किया जाएगा?

बिलकीस बानो गैंगरेप में सभी 11 आजीवन कारावास के दोषी गुजरात सरकार की छूट नीति के तहत 16 अगस्त को गोधरा की एक उप-जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें उनकी रिहाई के बाद माला पहनाई गई थी और मिठाई खिलाई गई थी। दोषियों की इस तरह की रिहाई पर विवाद हुआ और सवाल भी उठे। देवेंद्र फडणवीस जैसे बीजेपी नेता ने भी कहा था कि रेप के दोषियों का स्वागत करना गलत है।