पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री होंगे। वह सोमवार को पद की शपथ लेंगे। एक दिन पहले पद से इस्तीफ़ा देने वाले विजय रूपाणी ने विधायक दल की बैठक में पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका अनुमोदन नितिन पटेल ने किया। सभी विधायकों ने इस नाम पर सहमति जताई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पहले से जो कयास लगाए जा रहे थे उनको बीजेपी ने ग़लत साबित कर दिया है। नये मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले रविवार सुबह ही बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक गुजरात में पहुँचे थे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में नये मुख्यमंत्री का फ़ैसला लिया गया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सिर्फ़ भूपेंद्र पटेल ही सोमवार को शपथ लेंगे, और कोई नहीं।
पाटीदार नेता भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नये मुख्यमंत्री
- गुजरात
- |
- 13 Sep, 2021
विजय रूपाणी के इस्तीफ़े के बाद अब भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री होंगे। नये मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक गुजरात पहुँचे थे।

भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल है। वह घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2017 के चुनाव में 117000 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को हराया था। आनंदी बेन पटेल ने उनके लिए यह सीट छोड़ी थी। वह भूपेंद्र पटेल के क़रीबी हैं। वह पूर्व में अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण यानी एयूडीए के चेयरमैन रहे थे।