गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के एक बयान के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में स्थित पार्टी के दफ्तर पर धावा बोल दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस के दफ्तर के बाहर लगे होर्डिंग पर कालिख पोत दी और वहां हज हाउस लिख दिया।
गुजरात कांग्रेस के दफ्तर पर बजरंग दल का धावा, लिखा- हज हाउस
- गुजरात
- |
- |
- 22 Jul, 2022
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के किस बयान पर विवाद हुआ है? उन्होंने क्या कहा?

बता दें कि गुजरात में कुछ ही महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और वहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है। हालांकि इस बार एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी भी कुछ सीटों पर जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ रही है।
क्या कहा जगदीश ठाकोर ने?
जगदीश ठाकोर ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, कांग्रेस के प्रधानमंत्री विश्वास के साथ कहते थे कि देश के खजाने पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि ऐसा कहने से पार्टी को कितना नुकसान हुआ है लेकिन अभी भी वह अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी।