गुजरात में इन दिनों जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है क्योंकि राज्य में 1 व 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। टीवी और सोशल मीडिया पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रचार का शोर दिखाई दे रहा है। लेकिन गुजरात में मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच ही रहा है। इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये दोनों दल कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे।