घर भेजे जाने की मांग को लेकर शनिवार को गुजरात के सूरत में प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित मजदूर सूरत जिले के मोरा गांव में सड़कों पर उतर आए। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, प्रदर्शन कर रहे मजदूरों में से 40 से ज़्यादा को हिरासत में ले लिया गया है।