गुजरात के राजकोट में एक दलित युवक की मौत के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उसे प्रताड़ित किया गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। एक तरफ इस मामले में राजनीति तेज हो गई है तो दूसरी तरफ पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की जांच और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
राजकोट में दलित युवक की मौत के बाद परिवार ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
- गुजरात
- |
- |
- 17 Apr, 2024
गुजरात के राजकोट में एक दलित युवक की मौत के बाद उसका परिवार आरोप लगा रहा है कि उसकी मौत पुलिस हिरासत में दी गई प्रताड़ना के कारण हुई है। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा है कि इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।
