लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियाँ अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। कई नामी-गिरामी उम्मीदवार रातों-रात पार्टियाँ बदल रहे हैं, उनकी चर्चा सुर्खियों में है लेकिन बीजेपी ने अपने जिन वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया है, उनकी चर्चा सबसे ज़्यादा है। इनमें सबसे प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी और डाॅ. मुरलीमनोहर जोशी हैं। ये दोनों नेता बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ इन्हें बीजेपी की त्रिमूर्ति समझा जाता रहा है। श्यामाप्रसाद मुखर्जी, बलराज मधोक और दीनदयाल उपाध्याय के बाद ये ही नेता पिछले कई दशकों से जनसंघ और बीजेपी की पहचान रहे हैं। कई दशकों से वे सांसद रहे हैं। आडवाणीजी राम-मंदिर के देश-व्यापी आंदोलन के सूत्रधार थे।
बीजेपी की सरकार जब 1996 में बनी तो उन्होंने अपना ताज अटलजी के सिर पर रख दिया। डाॅ. जोशी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की और सारी धमकियों के बावजूद 1992 में श्रीनगर जाकर ध्वज फहराया। शिक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने कई अपूर्व सुधार किए।
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही इन दोनों नेताओं, लालकृष्ण आडवाणी और मुरलीमनोहर जोशी जी को ‘मार्गदर्शक मंडल’ में रख दिया। मार्गदर्शक याने मार्ग देखनेवाला। दिखानेवाला नहीं। अब मोदी ने दोनों को बाहर का मार्ग दिखा दिया।
यह ठीक है कि एक 92 और दूसरे 85 साल के हैं लेकिन दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। जर्मनी के कोनराड एडेनावर 87 साल की उम्र में राष्ट्रपति थे और मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मुहम्मद 93 साल के हैं। दोनों बीजेपी नेता सिर्फ़ सांसद बने रहना चाहते थे। यदि दोनों को चुनाव लड़ने दिया जाता तो उसमें कोई बुराई नहीं थी लेकिन उन्हें मना किया गया, इसे कौन अच्छा कहेगा? इसे हिंदुत्व का औरंगज़ेबी चेहरा भी कहा जा सकता है।
अटलजी ने कहा था, राजधर्म का उल्लंघन नहीं होने देंगे
2002 में गुजरात के दंगों के समय प्रधानमंत्री अटलजी ने मेरा लेख ‘नवभारत टाइम्स’ में पढ़ा और मुझे फोन करके कहा कि गुजरात में वे ‘राजधर्म का उल्लंघन’ (मेरे शब्द) नहीं होने देंगे। वे मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे लेकिन गोवा में हुई बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को बचाने का श्रेय अकेले किसी को था तो वह आडवाणीजी को था।
आडवाणी और जोशी जी ने हवा का रुख़ पिछले पाँच साल में क्यों नहीं पहचाना? उन्हें चाहिए था कि वे ख़ुद ही पार्टी के सारे पद छोड़ देते। लेकिन राजनीति है ही ऐसी बला! वह नाज़ुक मिजाज लोगों की खाल को भी गेंडे की तरह मोटी बना देती है।
बादशाह और प्रधानमंत्री जैसे लोगों के सीने में भी वह एक भिखारी को बिठा देती है। असली स्वाभिमानी आदमी वह होता है, जो किसी भी पद, पुरस्कार या पैसे के लिए हाथ नहीं फैलाता है बल्कि वह उन्हें तभी स्वीकारता है जबकि वे ख़ुद हाथ जोड़े हुए उसके सामने उपस्थित होते हैं।
अपनी राय बतायें