पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा ट्रांसफ़र रैकेट के आरोप लगाए जाने के बाद ‘सत्य हिंदी’ के हाथ ऐसे दस्तावेज़ लगे हैं जिनमें एनसीपी मुखिया शरद पवार से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक के नाम हैं। टॉप सीक्रेट दस्तावेज से यह खुलासा हुआ है कि डीसीपी सचिन पाटिल के नाशिक ट्रांसफर के लिए संतोष जगताप नाम के एजेंट ने आदित्य ठाकरे से लेकर अनिल देशमुख और अजित पवार से लेकर शरद पवार तक मुलाक़ात की थी। इस दस्तावेज के अनुसार, बाद में शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को वाट्सऐप मैसेज कर सचिन पाटिल के ट्रांसफर के लिए कहा था।