पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा ट्रांसफ़र रैकेट के आरोप लगाए जाने के बाद ‘सत्य हिंदी’ के हाथ ऐसे दस्तावेज़ लगे हैं जिनमें एनसीपी मुखिया शरद पवार से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक के नाम हैं। टॉप सीक्रेट दस्तावेज से यह खुलासा हुआ है कि डीसीपी सचिन पाटिल के नाशिक ट्रांसफर के लिए संतोष जगताप नाम के एजेंट ने आदित्य ठाकरे से लेकर अनिल देशमुख और अजित पवार से लेकर शरद पवार तक मुलाक़ात की थी। इस दस्तावेज के अनुसार, बाद में शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को वाट्सऐप मैसेज कर सचिन पाटिल के ट्रांसफर के लिए कहा था।
ट्रांसफर केस: 'टॉप सीक्रेट' दस्तावेज में उद्धव, पवार के नाम
- एक्सक्लूसिव
- |
- |
- 29 Mar, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा ट्रांसफ़र रैकेट के आरोप लगाने के बाद ‘सत्य हिंदी’ के हाथ ऐसे दस्तावेज़ लगे हैं जिनमें एनसीपी मुखिया शरद पवार से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक के नाम हैं।
यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 'सत्य हिंदी' के हाथ लगे टॉप सीक्रेट दस्तावेज पर आधारित है। इस दस्तावेज के अनुसार, महाराष्ट्र की तत्कालीन इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला ने 20 अगस्त 2020 को महाराष्ट्र के डीजीपी को गुप्त जानकारी भेजी थी जिसमें लिखा गया था कि महादेव इंगले नाम के एजेंट, जिसका मोबाइल नंबर 9822291816, 7620385399 है, को 29 जुलाई 2020 से सर्विलांस पर रखा गया था और उसकी हरकत पर नज़र रखी जा रही थी।