मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार मामले में हर रोज एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब महाराष्ट्र एटीएस ने सचिन वाजे की एक और कार वॉल्वो को केंद्र शासित प्रदेश दमन से ज़ब्त किया है। कुल मिलाकर केंद्रीय जाँच एजेंसी एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस दोनों ने अब तक सचिन वाज़े की 6 कारों को ज़ब्त किया है। ऐसे में जाँच एजेंसियों को भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि आख़िर सचिन वाजे के पास इतनी महंगी कारों का जखीरा कहाँ से आया।
सचिन वाज़े के पास था आलीशान कारों का ज़खीरा!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Mar, 2021

महाराष्ट्र एटीएस ने सचिन वाजे की एक और कार वॉल्वो को केंद्र शासित प्रदेश दमन से ज़ब्त किया है। कुल मिलाकर केंद्रीय जाँच एजेंसी एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस दोनों ने अब तक सचिन वाज़े की 6 कारों को ज़ब्त किया है।
मनसुख हिरेन मर्डर मामले की जाँच कर रही महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार देर रात दमन से एक काले रंग की वॉल्वो कार जब्त की है। यह वॉल्वो कार एक बड़े क़ारोबारी की बताई जा रही है। मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए मुंबई पुलिस के सस्पेंडेड कांस्टेबल विनायक शिंदे से पूछताछ में पता लगा कि मनसुख की हत्याकांड में एक वॉल्वो कार का भी इस्तेमाल किया गया था। उसके बाद कार को दमन में जाकर एक क़ारोबारी के यहाँ छुपा दिया था। विनायक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कार को दमन से ज़ब्त कर लिया गया है, हालाँकि मनसुख हिरेन की हत्या में इस कार का इस्तेमाल किस काम के लिए किया गया था उसकी छानबीन की जा रही है।