भारतीय विदेश सेवा से इस्तीफ़ा देकर 1984 में राजनीति में आने वाले नटवर सिंह का राजनीतिक सफर हिचकोले भरा रहा है। विदेश सेवा के दौरान वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में पीएमओ में रहे। राजीव गांधी सरकार में 1989 तक मंत्री रहे। फिर 1989 में चुनाव हारे, 1991 में भी सांसद नहीं रहे।