क्या यूपी की सरकार ग़ैरक़ानूनी ढंग से लोगों के फ़ोन टैप कर रही है? यह सवाल मुँह बाए यूपी की योगी सरकार से जवाब माँग रहा है। 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलाहाबाद आए थे और कुंभ के मौक़े पर उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के आने के पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तक़रीबन दो दर्ज़न छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। इन छात्रों पर आरोप है कि वे मोदी को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताना चाहते थे। हिरासत में लिए गए छात्रों में विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह भी थी। ऋचा वर्तमान में समाजवादी पार्टी से जुड़ी हैं।
क्या यूपी में ग़ैरक़ानूनी तरीके से फ़ोन टैप हो रहे हैं?
- एक्सक्लूसिव
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी के इलाहाबाद दौरे का विरोध कर रही ऋचा सिंह का आरोप है कि पुलिस ने उनका फ़ोन टैप किया है। ऋचा ने इस बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है।
