प्रवासी मजदूरों को सम्मान सहित उनके घर पहुंचाने की मांग को लेकर राजघाट पर धरना दे रहे पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सिन्हा सोमवार को ही राजघाट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। सिन्हा को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे भी पहुंचे थे।