जेएनयू में हुई हिंसा की देश ही नहीं दुनिया भर में निंदा हो रही है। भारत का सामान्य नागरिक भी इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि देश की इतनी प्रतिष्ठित और राजधानी में स्थित यूनिवर्सिटी में नक़ाबपोश गुंडे घुसे, कहर मचाकर चले गए और पुलिस को इसका पता भी नहीं चला। घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी को गिरफ़्तार करना तो दूर, हिरासत में लेकर पूछताछ तक शुरू नहीं की है। जबकि इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अंग्रेजी न्यूज़ चैनल ‘इंडिया टुडे’ के स्टिंग ऑपरेशन में दिखे दो शख़्स दावा कर चुके हैं कि वे हमला करने वाली भीड़ में शामिल थे। एक नक़ाबपोश लड़की का फ़ोटो वायरल है जिसका नाम कोमल शर्मा बताया गया है, लेकिन उसे भी पुलिस अब तक बस जाँच में शामिल होने का नोटिस ही भेज सकी है।