लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को देश के 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर 7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व सीएम चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। रात 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में 64.4 फ़ीसदी वोटिंग हुई। मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में सबसे अधिक असम में 75.3% वोटिंग हुई।
लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में 64.4 प्रतिशत हुआ मतदान
- दिल्ली
- |
- |
- 7 May, 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व सीएम चुनाव लड़ रहे हैं। जानिए, दिनभर कैसी चली मतदान प्रक्रिया।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जो चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में हैं उसमें गृहमंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सपा नेता डिंपल यादव, भाजपा नेता और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी शरदचंद्र पवार की नेता सुप्रिया सुले आदि शामिल हैं।