लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को देश के 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर 7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व सीएम चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। रात 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में 64.4 फ़ीसदी वोटिंग हुई। मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में सबसे अधिक असम में 75.3% वोटिंग हुई।