जेएनयू में छात्र संगठनों के बीच हुई मारपीट के मामले में एबीवीपी के बाद अब जेएनयू छात्र संघ का पक्ष आया है। जेएनयू छात्र संघ ने कहा है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर रॉड से हमला किया जिसमें छात्र और 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
एबीवीपी ने हमला किया, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की: जेएनयू छात्र संघ
- दिल्ली
- |
- 11 Apr, 2022
जेएनयू छात्रसंघ की ओर से कहा गया है कि पुलिस को हिंसा होने की आशंका के बारे में सूचित किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जेएनयू छात्रसंघ की ओर से यह भी कहा गया है कि पुलिस को हिंसा होने की आशंका के बारे में सूचित किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दूसरी ओर, एबीवीपी ने सोमवार को कहा है कि उनके संगठन को नॉन वेज खाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है और रविवार को कॉलेज के हॉस्टल में रखी गई रामनवमी की पूजा को ना होने देने की साजिश रची गई थी।