दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। मारे गए हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की गई है। उस फ़ायरिंग में एक गैंगस्टर और उस पर हमला करने वाले दो हमलावर मारे गए थे। हमलावर वकील के भेष में घुसे थे और उन्होंने जेल से पेशी पर लाए गए गैंगस्टर पर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में सुरक्षा चूक पर बड़ा सवाल उठा। यह सवाल भी उठा कि आख़िर हमलावर अदालत में कैसे घुस गए और क्या यह किसी की मिलीभगत से ऐसा हुआ?
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार
- दिल्ली
- |
- 26 Sep, 2021
दिल्ली की अदालत में फायरिंग और इसमें गैंगस्टर सहित तीन लोगों के मारे जाने पर सुरक्षा चूक को लेकर उठ रहे सवालों का क्या दो बदमाशों की गिरफ़्तारी से जवाब मिल पाएगा?

इस हमले के दो दिन बाद पुलिस की इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। रिपोर्ट है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उमंग और विनय नाम के दो बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनमें से एक आरोपी टिल्लू गैंग से जुड़ा है। रिपोर्ट है कि उनकी गिरफ़्तारी अदालत के उस गेट की सीटीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है जहाँ फायरिंग हुई थी। जांच में यह भी पता चला है कि हत्या की साज़िश सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया ने मंडोली जेल के अंदर से रची थी। हालाँकि, इसके बारे में पुलिस ने और ज़्यादा जानकारी नहीं दी है कि इन दोनों का उस फायरिंग में किस तरह का जुड़ाव रहा है।