नए मोटर व्हीकल एक्ट के ख़िलाफ़ दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को ट्रांसपोर्ट हड़ताल है। इसका काफ़ी असर देखा गया है। कई जगहों पर जन-जीवन अस्त व्यस्त देखा गया है और लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बसें  बड़ी तादाद में सड़कों से दूर रहीं, ऑटो नहीं चले। जिन जगहों पर कुछ ऑटो चालक सड़क पर आए, वहाँ हड़ताल लागू कराने वालों के जत्थों ने उन्हे बीच में ही रोक दिया और मुसाफ़िरों को उतार दिया। नतीजतन, मुसाफ़िरों को पैसे देकर भी बीच रास्ते में उतर कर पैदल चलना पड़ा।