हवाला के आरोप में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित वीआईपी सुविधा देने के आरोप में तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। हालांकि यह कार्रवाई जल्दबाजी में की गई कार्रवाई बताई जा रही है। करीब एक हफ्ता पहले यह आरोप लगा था और आननफानन में जांच करके एलजी ने अपना फैसला भी सुना दिया।
सत्येंद्र जैन को वीआईपी सुविधा पर जेल अधिकारी सस्पेंड
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल के खास सत्येंद्र जैन को वीआईपी सुविधा देने के आरोप में तिहाड़ जेल के एक अधिकारी को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में खास बात यह है कि जेल में बंद ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने यह आरोप लगाया था। इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने जांच का आदेश दिया था। आनन-फानन में जांच करके जेल अधिकारी पर कार्रवाई कर दी गई।
