पंजाब पुलिस के द्वारा तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली बीजेपी सड़क पर उतर आई है। दिल्ली की सिख राजनीति के बड़े चेहरे मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित बीजेपी से जुड़े सिखों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दंगा भड़काने वाले अपने गुंडे को बचाने के लिए पूरी बीजेपी और उनकी सरकारें लग गई हैं।
बीजेपी नेताओं के प्रदर्शन के कारण अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। उधर, बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन किया है।
बग्गा को शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस ने उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इसके बाद काफी नाटकीय घटनाक्रम चला और हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को बीच में ही रोक कर बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
बग्गा शुक्रवार देर रात जब अपने घर लौटे तो समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और बीते 2 महीनों में पंजाब पुलिस के द्वारा दिल्ली एनसीआर में की गई कार्रवाईयों को लेकर सियासी माहौल खासा गर्म है।
हाई कोर्ट पहुंची पंजाब सरकार
उधर, पंजाब सरकार ने बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की हैं। एक याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस को इस मामले में पार्टी बनाया जाना चाहिए जबकि दूसरी याचिका में गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में हुए घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने की मांग की गई है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार तक टाल दी है।
बग्गा ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस के 50 जवान उन्हें इस तरह गिरफ्तार करने आए जैसे वह कोई आतंकवादी हों। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर टूट पड़ी और केजरीवाल पर पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
बीते कुछ दिनों में पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा के घरों पर पहुंचकर उन्हें नोटिस दे चुकी है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर अरविंद केजरीवाल आलोचकों के निशाने पर हैं।
अपनी राय बतायें