पंजाब पुलिस के द्वारा तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली बीजेपी सड़क पर उतर आई है। दिल्ली की सिख राजनीति के बड़े चेहरे मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित बीजेपी से जुड़े सिखों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बग्गा की गिरफ्तारी: केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
- दिल्ली
- |
- 7 May, 2022
पंजाब पुलिस द्वारा तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ़्तारी को भुनाने में बीजेपी कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जंग जोरों पर है।

बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दंगा भड़काने वाले अपने गुंडे को बचाने के लिए पूरी बीजेपी और उनकी सरकारें लग गई हैं।
बीजेपी नेताओं के प्रदर्शन के कारण अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। उधर, बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन किया है।