दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुलासा किया कि बचपन में उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने कहा कि इस पीड़ा देने वाले अनुभव का उन पर एक स्थायी प्रभाव पड़ा और इसी वजह से उन्हें महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरणा मिली।
जब बच्ची थी तो पिता ने यौन हमला किया था: स्वाति मालीवाल
- दिल्ली
- |
- 12 Mar, 2023
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बचपन में यौन उत्पीड़न को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मालीवाल ने खुलासा किया कि चौथी कक्षा तक उन्होंने दुर्व्यवहार का सामना किया था। उन्होंने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। मैं उस समय बहुत छोटी थी। मेरे पिता मुझे मारते थे और मैं खुद को बचाने के लिए बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।'