सेलेब्रिटी पहलवान सुशील कुमार 18 दिन तक दिल्ली पुलिस के डर से नहीं बल्कि गैंगस्टर संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी के डर से भागता फिर रहा था। लेकिन आख़िरकार जब सुशील पुलिस के हत्थे चढ़ा तो सवाल उठा कि इस पहलवान को जिसके पास सरकारी नौकरी, शोहरत, पहचान, पैसा सब कुछ था आख़िर उसे किसी गैंगस्टर से किस बात का डर था और आख़िर क्यों उसने एक युवा पहलवान सागर धनखड़ और सोनू और अमित कुमार नाम के लोगों को जमकर पीट दिया।
खेल से ज़रायम की दुनिया तक कैसे पहुंच गया पहलवान सुशील कुमार?
- दिल्ली
- |
- 24 May, 2021
सेलेब्रिटी पहलवान सुशील कुमार 18 दिन तक दिल्ली पुलिस के डर से नहीं बल्कि गैंगस्टर संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी के डर से भागता फिर रहा था।

कहानी दिलचस्प है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सुशील कुमार बीते कुछ सालों से विवादित संपत्तियों को कब्जाने और छोटे-मोटे बदमाशी वाले काम में लग गया था। इस काम में उसका संबंध अपराध की दुनिया में सक्रिय बदमाशों से हो गया था। 4 मई की रात को सागर धनखड़, सोनू और अमित कुमार को सुशील और उसके साथियों ने बुरी तरह पीटा।