सेलेब्रिटी पहलवान सुशील कुमार 18 दिन तक दिल्ली पुलिस के डर से नहीं बल्कि गैंगस्टर संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी के डर से भागता फिर रहा था। लेकिन आख़िरकार जब सुशील पुलिस के हत्थे चढ़ा तो सवाल उठा कि इस पहलवान को जिसके पास सरकारी नौकरी, शोहरत, पहचान, पैसा सब कुछ था आख़िर उसे किसी गैंगस्टर से किस बात का डर था और आख़िर क्यों उसने एक युवा पहलवान सागर धनखड़ और सोनू और अमित कुमार नाम के लोगों को जमकर पीट दिया।