सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड सरकार को आदेश दिया है कि वह धर्म संसद के मामले में हुई जांच को लेकर अदालत में स्टेटस रिपोर्ट जमा करे। हरिद्वार में बीते साल हुई धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की गई थी और इसकी गूंज भारत के साथ ही दुनिया के कई मुल्कों में हुई थी।
धर्म संसद: SC ने कहा- स्टेटस रिपोर्ट जमा करे उत्तराखंड सरकार
- दिल्ली
- |
- 13 Apr, 2022
हरिद्वार में बीते साल हुई धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की गई थी।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के याचिकाकर्ताओं को इजाजत दी कि वे शिमला में प्रस्तावित ऐसी ही धर्म संसद के खिलाफ जिला अधिकारी के सामने शिकायत दर्ज करा सकते हैं।