नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चलाने वाले हमलावर ने यह काम अचानक नहीं किया है। हमलावर के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल की जांच करने से पता चलता है कि उसने इस घटना को अंजाम देने से पहले पूरी तैयारी की थी। कई दिन से वह इस बारे में फ़ेसबुक पर पोस्ट लिख रहा था।