बिना नेतृत्व के चल रही दिल्ली कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले एक नया सियासी बवाल खड़ा हो सकता है। ख़बरों के मुताबिक़, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अपनी मां की मौत के लिए दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको को ज़िम्मेदार ठहराया है। मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि संदीप दीक्षित ने चाको को इस संबंध में लीगल नोटिस भेजा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष का ऐलान जल्द ही कर सकती हैं लेकिन उससे पहले चाको को भेजे गये लीगल नोटिस से पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
शीला दीक्षित की मौत के लिए चाको जिम्मेदार, संदीप ने भिजवाया नोटिस!
- दिल्ली
- |
- 11 Oct, 2019
बिना नेतृत्व के चल रही दिल्ली कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले एक नया सियासी बवाल खड़ा हो सकता है।
