नागरिकता क़ानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा के कारण दिल्ली का माहौल बेहद तनावपूर्ण है। सोमवार को मौजपुर-जाफ़राबाद इलाक़े में हिंसक प्रदर्शन हुए। इसमें अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 150 लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में देखा गया है कि एक युवक ने हाथ में रिवॉल्वर ली हुई है और वह एक पुलिसकर्मी को धमका रहा है। इस शख़्स की पहचान शाहरूख के रूप में हुई है और वह स्थानीय निवासी है। पुलिस ने शाहरूख को गिरफ़्तार कर लिया है।