भारतीय जनता पार्टी या भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति या सीईसी की बैठक सोमवार को हुई। देर रात करीब 11.30 बजे तक चली इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई और इसके लिए बनाई गई दूसरी सूची को अंतिम रुप दिया गया। सूत्रों का कहना है कि इस सूची के लिए 90 नाम फाइनल किए गए हैं। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार या बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है।