आधुनिक विचार वाले लोगों की रिहायश माने जानी वाली दिल्ली के दक्षिणी नगर निगम में आया एक ताज़ा प्रस्ताव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी शासित इस निगम की एक स्थायी समिति ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसमें इलाक़े में रेस्तरां और मीट शॉप चलाने वालों से कहा गया है कि वे अपने प्रतिष्ठान के बाहर इस बात का नोटिस लगाएं कि उनके यहां उपलब्ध मीट हलाल का है या फिर झटके का।
दिल्ली: रेस्तरां के बाहर लिखना होगा- मीट हलाल का है या झटके का!
- दिल्ली
- |
- 26 Dec, 2020
प्रस्ताव में कहा गया है कि निगम के 90 फ़ीसदी रेस्तरां में मीट परोसा जाता है लेकिन यह नहीं बताया जाता कि यह हलाल का है या फिर झटके का और इसी तरह मीट शॉप वाले भी इस बात को नहीं बताते।

अब इस प्रस्ताव को नगर निगम के बोर्ड से मंजूरी मिलने का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही यह फ़रमान लागू हो जाएगा।