दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली कैबिनेट के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है।
केजरीवाल का दावा- जैन के बाद होगी मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी
- दिल्ली
- |
- |
- 2 Jun, 2022
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक बार फिर से आमने-सामने हैं। जानिए, केजरीवाल ने मोदी सरकार पर ताज़ा हमले में क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया जाएगा और अब ऐसी सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों से कहा है कि वे मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई फर्जी केस तैयार करें।