आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस को कठघरे में लाते हुए कहा है कि वह गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ग़लत प्रचार कर रही है। पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस के अफ़सर के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।