कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते भारत में भी कुछ नियमों में तब्दीली की गई है, इस वजह से शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कोरोना वायरस की टेस्टिंग और आइसोलेशन से जुड़े इन नियमों में दिल्ली सरकार की ओर से अंत समय में बदलाव किया गया।
कोरोना: नियमों में एकदम बदलाव के कारण एयरपोर्ट पर परेशान हुए लोग
- दिल्ली
- |
- 8 Jan, 2021
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते भारत में भी कुछ नियमों में तब्दीली की गई है, इस वजह से शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

कोरोना के इस नए स्ट्रेन के चलते भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा भी कई देशों ने ऐसा ही क़दम उठाया था। भारत में यह रोक 7 जनवरी तक थी। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह ब्रिटेन से आने वाली फ़्लाइट्स पर 31 जनवरी तक रोक लगा दें लेकिन सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।