ऐसे समय जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर ठनी हुई है, राजधानी में पिछले 24 घंटों में 348 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस दौरान कोरोना के 24,331 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना : दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड 348 मौतें, 24,331 नए मामले
- दिल्ली
- |
- |
- 24 Apr, 2021
राजधानी में पिछले 24 घंटों में 348 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस दौरान कोरोना के 24,331 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9,80,679 हो गई और सक्रिय कोरोना मामले बढ़कर 92,000 हो गए। रष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 13,541 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर हो गई है।