कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार सुबह पुराना नंगल श्मशान में 9 साल की बच्ची से कथित तौर पर रेप, हत्या के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के बाद राहुल ने कहा, 'मैंने परिवार से बात की, वे न्याय चाहते हैं और कुछ नहीं। वे कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा है और उनकी मदद की जानी चाहिए। हम ऐसा करेंगे। मैंने कहा है कि मैं उनके साथ खड़ा हूँ। न्याय मिलने तक उनके साथ खड़े हैं राहुल गांधी।' आरोप है कि 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया, उसकी हत्या कर दी गई और फिर उन कथित हमलावरों ने ही जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त ग़ुस्सा है और लोग इसको उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दलित लड़की के साथ गैंगरेप व हत्या की तरह घटना बता रहे हैं।
9 वर्षीय बच्ची की रेप-हत्या: परिजनों से मिल राहुल बोले- मैं उनके साथ खड़ा हूँ
- दिल्ली
- |
- 4 Aug, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुराना नंगल श्मशान में 9 साल की बच्ची से कथित तौर पर रेप, हत्या के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की।

इस मामले को लेकर एक दिन पहले ही राहुल गाँधी ने ट्वीट किया था। उन्होंने 9 साल की बच्ची की ख़बर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था, 'दलित की बेटी भी देश की बेटी है'।