नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर, ज़ाफराबाद इलाक़े में हुए बवाल में पुलिस ने दो एफ़आईआर दर्ज की हैं। इस बवाल में 21 लोग घायल हो गए थे, इसमें 12 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने कोई गोली नहीं चलाई है और सिर्फ़ आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि अब हालात सामान्य हैं।